बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की जरूरत : श्रवण

लातेहार. यूनिसेफ पलामू के प्रशिक्षक प्रसन्नजीत दास गुप्ता ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वे सदर अस्पताल के सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आइएमएनसीआइ सुपरविसरी प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे. मौके पर डॉ हरेनचंद, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:02 PM

लातेहार. यूनिसेफ पलामू के प्रशिक्षक प्रसन्नजीत दास गुप्ता ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वे सदर अस्पताल के सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आइएमएनसीआइ सुपरविसरी प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे. मौके पर डॉ हरेनचंद, डॉ सुनील कुमार, डॉ नीलमणी, डॉ सीमा, डॉ योगेंद्र चौधरी, मनोज कुमार, अजय भारती, प्रवीण कुमार सिंह, निर्मला कर्ण आदि उपस्थित थे. श्री दासगुप्ता ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है. जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं अपने बच्चों का समुचित ध्यान नहीं रख पातीं. ना ही उन्हें पौष्टिक भोजन मिल पाता है, फलत: कुपोषण बढ़ता है. उन्होंने बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने की भी अपील की.

Next Article

Exit mobile version