ओके… पत्नी ने पुत्र के साथ मिल पति को पीटा, पैर टूटा

4 लेट-3- घायल कुलदीप यादवलातेहार. बालूमाथ थाना क्षेत्र के नवाडीह गोनिया ग्राम निवासी कुलदीप यादव ने अपनी पत्नी सबिता देवी व पुत्र शंकर यादव समेत चार लोगों पर मारपीट कर के पैर तोड़ने का आरोप लगाते हुए एसडीजेएम कौशिक मिश्रा की अदालत में एक शिकायतवाद दायर कराया है. शिकायत वाद संख्या 423/14 के अनुसार भुक्तभोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

4 लेट-3- घायल कुलदीप यादवलातेहार. बालूमाथ थाना क्षेत्र के नवाडीह गोनिया ग्राम निवासी कुलदीप यादव ने अपनी पत्नी सबिता देवी व पुत्र शंकर यादव समेत चार लोगों पर मारपीट कर के पैर तोड़ने का आरोप लगाते हुए एसडीजेएम कौशिक मिश्रा की अदालत में एक शिकायतवाद दायर कराया है. शिकायत वाद संख्या 423/14 के अनुसार भुक्तभोगी की खरीदगी जमीन पर उसकी पत्नी व बेटा जबरन हक जमा कर उसे बेदखल करना चाहते हैं. जब मैने इसका विरोध किया, तो लाठी डंडा से उसे इतना पीटा कि उसके एक पैर की हड्डी टूट गयी. परिवादी के अधिवक्ता अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version