ओके… छह माह बाद शुरू हुआ पुल निर्माण

4 लेट-9- ढलाई करते मजदूर. लातेहार. सरयू एक्शन प्लान के तहत शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही मुहल्ला में बंद पड़े पुलिया निर्माण का काम छह महीना बाद गुरुवार को शुरू हुआ. लेकिन बगैर अभियंताओं की उपस्थित में ढलाई का काम किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

4 लेट-9- ढलाई करते मजदूर. लातेहार. सरयू एक्शन प्लान के तहत शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही मुहल्ला में बंद पड़े पुलिया निर्माण का काम छह महीना बाद गुरुवार को शुरू हुआ. लेकिन बगैर अभियंताओं की उपस्थित में ढलाई का काम किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि पुलिया निर्माण में प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है. लोगों ने बताया कि ढलाई मे वेवरेटर मशीन की जगह संवेदक द्वारा मजदूरों से ही ढलाई करायी जा रही है. उनका यह भी कहना है कि सरयू एक्शन प्लान के संवेदक द्वारा इस पुलिया निर्माण का जिम्मा एक स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर को दे दिया गया है. जिसके पास न तो अनुभव है और ना ही क्षमता. उनका कहना है कि जिला मुख्यालय में सरयू एक्शन प्लान का यह हाल है, तो सुदूरवर्ती सरयू व इसके आसपास के गांवों में योजनाओं के क्रियान्नवयन की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version