लातेहार : जिला पुलिस बल के जवान प्रदीप सिंह ने चार वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना सोमवार की शाम तकरीबन सात बजे की है. जानकारी के अनुसार जवान प्रदीप सिंह (डंडई, गढ़वा) बहेराटांड़ रोड में शराब पीने गया था. जबकि बच्ची अपनी मां के साथ उसी मुहल्ले में अपनी चाची के घर गयी थी.
मौका देख प्रदीप ने बच्ची को गोद में उठा लिया व अंधेरे में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन बच्ची के अंगों से खून बहता देख वह भाग निकला. इधर, बच्ची को न देख उसकी मां खोजते-खोजते घटनास्थल तक पहुंच गयी. बच्ची की स्थिति देख वह प्रदीप सिंह को खोजने लगी, लेकिन तब तक प्रदीप सिंह वहां से भाग निकला था.
इसके बाद बच्ची की मां बच्ची के साथ सदर थाना पहुंची व घटना की जानकारी दी. इधर, जवान प्रदीप मंगलवार की सुबह बच्ची की मां से घटना को लेकर माफी मांगने उनके घर गया. लेकिन मुहल्ले के लोगों को इसकी भनक लग गयी. लोगों ने उसे धर दबोचा व थाना ले गये.
वहां थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने बच्ची से आरोपी को पहचानने को कहा, तो उसने प्रदीप सिंह को तुरंत पहचान लिया व घटना के संबंध में बताया. पुलिस ने तत्काल प्रदीप सिंह को हिरासत में ले लिया. बच्ची का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है.
आरोपी जवान निलंबित : एसपी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने कहा कि जवान प्रदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल निलंबित कर मंडल कारा भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म एवं बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम के अलावा भादवि की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.