आधार कार्ड बनाने में पैसा लेने का विरोध, कर्मी भागे

लातेहार: सदर प्रखंड के पांडेयपूरा पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के एवज में पैसा वसूले जाने का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया. विरोध के बाद कार्ड बनानेवाले भाग निकले. जानकारी के अनुसार प्रज्ञा केंद्र के ऑपरेटर चंदन कुमार, जालिम खुर्द के वीएलइ राकेश सिंह आधार कार्ड बनवाने के लिए पांडेयपूरा पंचायत भवन पहुंचे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

लातेहार: सदर प्रखंड के पांडेयपूरा पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के एवज में पैसा वसूले जाने का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया. विरोध के बाद कार्ड बनानेवाले भाग निकले. जानकारी के अनुसार प्रज्ञा केंद्र के ऑपरेटर चंदन कुमार, जालिम खुर्द के वीएलइ राकेश सिंह आधार कार्ड बनवाने के लिए पांडेयपूरा पंचायत भवन पहुंचे थे.

वहां आधार कार्ड बनवाने के एवज में प्रति व्यक्ति 50 रुपये लिया जा रहा था. इसका कई युवकों ने विरोध किया. ग्रामीणों के एकजुट होने पर प्रज्ञा केंद्र कर्मी भाग गये. वीएलइ दूसरे पंचायत में नहीं बना सकता आधार कार्ड इस संबंध मंे पूछे जाने पर प्रज्ञा केंद्र के जिला प्रबंधक एस आलम ने बताया कि किसी पंचायत का वीएलइ दूसरे पंचायत जा कर आधार कार्ड नहीं बना सकता है.

यह फर्जी माना जायेगा. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नि:शुल्क बनाना है. अगर कोई पैसा लेता है, तो इसकी शिकायत करें, कार्रवाई होगी. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परसही व जालिम पंचायत में प्रज्ञा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है. उक्त दोनों पंचायत में आधार कार्ड बनाने का प्रतिशत शून्य रहने के कारण निरस्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version