स्कूल परिसर में गंदगी देख भड़का टीएसपीसी का दस्ता
हेरहंज : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का दस्ता बिदीर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाहन टोला पहंुचा. वहां गंदगी का अंबार देख दस्ते के लोग भड़क गये. विद्यालय परिवार को चेतावनी दी. सब जोन कमांडर गोपालजी ने हेडमास्टर विकास जायसवाल, पारा शिक्षक अमरेश गुप्ता, ग्राशिस अध्यक्ष आदित्य गंझू को फटकार लगायी. स्वच्छता अभियान के मद्देनजर नित्य […]
हेरहंज : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का दस्ता बिदीर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाहन टोला पहंुचा. वहां गंदगी का अंबार देख दस्ते के लोग भड़क गये. विद्यालय परिवार को चेतावनी दी. सब जोन कमांडर गोपालजी ने हेडमास्टर विकास जायसवाल, पारा शिक्षक अमरेश गुप्ता, ग्राशिस अध्यक्ष आदित्य गंझू को फटकार लगायी. स्वच्छता अभियान के मद्देनजर नित्य सफाई की बात कही. कचरे को तत्काल हटाने को कहा. इसके बाद दस्ता आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा. वहां भी सेविका मंजु देवी को सेंटर की सफाई तुरंत करने की बात कही.