मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम को लेकर बैठक
लातेहार. राज्य के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह के 13 दिसंबर को लातेहार आगमन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने एक बैठक की. बैठक में व्यवहार न्यायालय में बननेवाले कोर्ट भवन के शिलान्यास कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी. श्री वैश्य ने कहा कि इस अवसर को यादगार बनाने […]
लातेहार. राज्य के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह के 13 दिसंबर को लातेहार आगमन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने एक बैठक की. बैठक में व्यवहार न्यायालय में बननेवाले कोर्ट भवन के शिलान्यास कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी. श्री वैश्य ने कहा कि इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास जारी है. शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत जस्टिस श्री सिंह एक सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें जिले के पदाधिकारी, पंचायत राज के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान आदि शामिल होंगे. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, सचिव प्रदीप कुमार पांडेय, जिला जज (प्रथम) राजेश कुमार पांडेय, सीजेएम कुमार दिनेश, एसडीजेएम कौशिक मिश्रा, एसीजेएम मो तौफिकुल हसन, प्रभारी न्यायाधीश विशाल गौरव आदि उपस्थित थे.