ट्रैक्टर मालिकों के समक्ष भूखे मरने की नौबत

लातेहार. विस चुनाव के दौरान माओवादियों द्वारा गारू थाना क्षेत्र के लाइ-बंदुआ ग्राम में सुरक्षा कर्मियों का सामान लेकर लौट रहे ट्रैक्टरों को जला दिये जाने के कारण उन ट्रैक्टरों के मालिकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई ट्रैक्टर मालिकों के समक्ष तो भूखे मरने की नौबत आ गयी है. एक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

लातेहार. विस चुनाव के दौरान माओवादियों द्वारा गारू थाना क्षेत्र के लाइ-बंदुआ ग्राम में सुरक्षा कर्मियों का सामान लेकर लौट रहे ट्रैक्टरों को जला दिये जाने के कारण उन ट्रैक्टरों के मालिकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई ट्रैक्टर मालिकों के समक्ष तो भूखे मरने की नौबत आ गयी है. एक ने बताया कि उसने कर्ज लेकर ट्रैक्टर लिया था. प्रतिमाह किस्त चुकाना पड़ता है. ट्रैक्टर जल जाने से उसकी आमदनी शून्य हो गयी है. ऐसे में परिवार का पेट भरने पर भी आफत आ गया है. किस्त कैसे चुकायेंगे. जलाये गये ट्रैक्टरों में से एक लातेहार के रेलवे स्टेशन रोड निवासी अनुज प्रसाद का था. उसके पास दो ट्रैक्टर था. पिछले शनिवार को उसके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की चोरी हो गयी. अब अनुज के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version