घिर चुके हैं माओवादी : एसपी

लातेहार : आपरेशन जाल (चार) के दौरान बुधवार को पुलिस के जवानों ने माओवादियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने इस आशय की जानकारी सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. कैंप से माओवादियों की कई सामग्रियां बरामद हुई हैं. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

लातेहार : आपरेशन जाल (चार) के दौरान बुधवार को पुलिस के जवानों ने माओवादियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने इस आशय की जानकारी सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. कैंप से माओवादियों की कई सामग्रियां बरामद हुई हैं. मौके पर एसपी श्री राज ने कहा कि अभियान जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि माओवादियों को चारों ओर से घेर लिया गया है और वे बच कर निकल नहीं सकते हैं. श्री राज ने बताया कि इस कैंप का उपयोग माओवादी नये दस्ते को प्रशिक्षण देने के रूप में करते आये है.

इसकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां तक पहुंचना अत्यंत ही मुश्किल है. श्री राज ने आगे बताया कि पुलिस को ग्रामीणों से जो विश्वास एवं समर्थन मिला है, उसका उदाहरण इस कैंप का मिलना है.

Next Article

Exit mobile version