वन विभाग की टीम ने हाथियों को भगाया
चंदवा. दर्जन भर हाथियों के झुंड ने प्रखंड के मड़मा, बेतर, रोहूम गांव में पिछले तीन दिन से उत्पात मचाया था. मंगलवार की रात वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों को दूर तक खदेड़ दिया. लोगों ने बताया कि हाथी खलारी की ओर भागे हैं. रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि […]
चंदवा. दर्जन भर हाथियों के झुंड ने प्रखंड के मड़मा, बेतर, रोहूम गांव में पिछले तीन दिन से उत्पात मचाया था. मंगलवार की रात वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों को दूर तक खदेड़ दिया. लोगों ने बताया कि हाथी खलारी की ओर भागे हैं. रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि फसल के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.