मतगणना में पारदर्शिता बरतें

मनिका सीट के लिए 18 व लातेहार सीट के लिए 19 राउंड में होगी मतगणना लातेहार : 23 दिसंबर को विस चुनाव की मतगणना को लेकर उपायुक्त मुकेश की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:01 AM
मनिका सीट के लिए 18 व लातेहार सीट के लिए 19 राउंड में होगी मतगणना
लातेहार : 23 दिसंबर को विस चुनाव की मतगणना को लेकर उपायुक्त मुकेश की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बधाई दी. कहा कि मतगणना का कार्य पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ किया जाना है. प्रशिक्षण में दी गयी जानकारियों को बारीकी से समझने की अपील की.
ताकि मतगणना के दौरान किसी भी परेशानी का सामना किया जा सके. मनिका विस के लिए 18 राउंड एवं लातेहार विस के लिए 19 राउंड मतगणना होगी. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने मतगणना के दौरान बरती जानेवाली सावधानी, इवीएम का रिकार्ड देखने एवं उसे गणना करने की विधि बतायी. मतगणना के दौरान प्रपत्रों को भरने एवं उनकी रिपोर्टिग की जानकारी मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र प्रसाद, आचार्य राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार मिश्र व रामचरित सिंह द्वारा दी गयी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि व जगबंधु महथा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version