ओके….हीरो शो रूम में मेगा सर्विस कैंप
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. मोहन सिनेमा रोड स्थित रतनलाल हीरो शो रूम में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. कंपनी का एरिया सर्विस मैनेजर मनोज कुमार रे व रतनलाल हीरो के निदेशक सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से कैंप का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री जैन ने बताया कि मेगा कैंप 20 दिसंबर […]
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. मोहन सिनेमा रोड स्थित रतनलाल हीरो शो रूम में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. कंपनी का एरिया सर्विस मैनेजर मनोज कुमार रे व रतनलाल हीरो के निदेशक सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से कैंप का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री जैन ने बताया कि मेगा कैंप 20 दिसंबर 2014 तक चलेगा. इस कैंप में हीरो बाइक में आने वाले किसी भी समस्या को लेकर ग्राहक संपर्क कर सकते हैं. उन्हें समस्याओं का फ्री चेकअप करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये जायेंगे. कैंप में विशेषज्ञों द्वारा सेफ्टी राइडिंग, गुड लाइफ व पांच साल वारंटी का फायदा कैसे लें, इस बारे में भी बताया जायेगा. साथ ही साथ ग्राहकों की मुफ्त हेल्थ चेकअप व गाडि़यों की मुफ्त प्रदूषण जांच होगी. एरिया सर्विस मैनेजर श्री रे ने बताया कि एक अच्छे चालक को तकनीक का भी जानकारी रखना चाहिए. छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत ठीक करा लेने से गाडि़यों में होने वाली बड़ी मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है. एरिया लर्निंग मैनेजर अचल मैनेजर ग्राहकों को बाइक से संबंधित कई जानकारियां दी. सर्विस कैंप को सफल बनाने में टेरिट्री सर्विस मैनेजर अभिषेक अग्रवाल, अतुल कुमार, शशि कुमार, रतन लाल हीरो के मैनेजर सत्यजीत कुमार पाठक, चमनप्रीत सिंह, वर्क्स मैनेजर संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार वर्मा, सीएमओ चंदन कुमार आदि लोग शामिल थे.