मुड़हर पहाड़ी पर माओवादियों का ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त
लातेहार : डीजीपी व पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस दल ने शनिवार रात मुड़हर नाला के ऊपर पहाड़ी पर बने माओवादियों के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया. जवानों ने नक्सलियों को लक्ष्य कर मोर्टार दागे. इस बीच मुड़हर पहाड़ की चोटी पर रात बिताने के बाद डीजीपी समेत सभी पुलिस अधिकारी रविवार को […]
लातेहार : डीजीपी व पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस दल ने शनिवार रात मुड़हर नाला के ऊपर पहाड़ी पर बने माओवादियों के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया.
जवानों ने नक्सलियों को लक्ष्य कर मोर्टार दागे. इस बीच मुड़हर पहाड़ की चोटी पर रात बिताने के बाद डीजीपी समेत सभी पुलिस अधिकारी रविवार को लौट आये. शनिवार रात पुलिस अधिकारियों के दल को मुड़हर नाला के ऊपर पहाड़ी पर माओवादियों का एक ट्रेनिंग कैंप मिला.
नक्सली कैंप चारों ओर लकड़ी से घिरा था. कैंप पर चढ़ने के लिए बल्ली की एक सीढ़ी थी. पुलिस ने कैंप को ध्वस्त कर दिया. फिर करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर मुड़हर पहाड़ी के ठीक सामने की पहाड़ी में माओवादियों के हलचल की सूचना मिली. जवानों ने मोरचा संभाल लिया.
डीजीपी राजीव कुमार आगे बढ़ कर जवानों की हौसला अफजाई की. जवानों ने पहाड़ी को लक्ष्य कर मोर्टार के आठ एवं यूबीजीएल के 12 गोले दागे. पुलिस आधे घंटे तक रुकी व आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस रविवार को पहाड़ी से नीचे उतर गयी. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस जीपीएस से रास्ता बनाते हुए बम रोधी दस्ता को आगे बढ़ा रहे थे. तीन पहाड़ी उतरने के बाद सभी बड़काडीह गांव पहुंचे.
चट्टानों पर गुजरी रात
जवानों व पुलिस अधिकारियों ने मुड़हर पहाड़ी के चुरकी नामक चोटी के चट्टानों पर शनिवार की रात गुजारी. मच्छरों से बचने के लिए सभी ने ऑडोमॉस लगाया. इसके बावजूद पूरी रात जागते हुए गुजरी. रात में किसी ने खाना नहीं खाया.
– लातेहार के कुमंडीह में ऑपरेशन जाल-चार का 15वां दिन
– जवानों ने मोर्टार और यूबीजीएल के 20 गोले दागे
– मुड़हर पहाड़ी पर रात बिता कर लौटे डीजीपी
माओवादियों को खदेड़ कर पकड़ेगी पुलिस : डीजीपी
माओवादियों के हौसले पस्त हो गये हैं. वे दुम दबा कर भाग रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें खदेड़ कर पकड़ेगी. मैं पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर रात बिता कर आया हूं. कुमंडीह के राजगढ़, मुड़हर व चुरकी पहाड़ को भी माओवादियों से मुक्त करा लिया जायेगा.
राजीव कुमार, पुलिस महानिदेशक
– बद्री प्रसाद –