संतोष बने सहायक महामंत्री, स्वागत
20 बीएआर 2पी संतोष तिवारी का स्वागत करते समर्थकबरवाडीह. इसीआरकेयू के संतोष तिवारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सहायक मंत्री बनाये गये हैं. बरवाडीह पहंुचने पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जानकारी के अनुसार इसीआरकेयू की नयी समिति के गठन को लेकर झाझा रेलवे स्टेशन में बैठक आयोजित की गयी थी. ऑल इंडिया […]
20 बीएआर 2पी संतोष तिवारी का स्वागत करते समर्थकबरवाडीह. इसीआरकेयू के संतोष तिवारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सहायक मंत्री बनाये गये हैं. बरवाडीह पहंुचने पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जानकारी के अनुसार इसीआरकेयू की नयी समिति के गठन को लेकर झाझा रेलवे स्टेशन में बैठक आयोजित की गयी थी. ऑल इंडिया रेलवे मंेस फेडरेशन (एआइआरएफ) के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नयी समिति का गठन किया गया. संतोष तिवारी को प्रोन्नति देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष से केंद्रीय सहायक महामंत्री मनोनीत किया गया. श्री तिवारी ने कहा है कि कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. कर्मचारियों के विश्वास व सहयोग का परिणाम है कि संगठन ने उन्हें प्रोन्नति दी है. मौके पर इसीआरकेयू के प्रवक्ता अजय कुमार पांडेय, एसएस यादव, बीके पांडेय, एमके श्रीवास्तव, उपेंद्र राम, अकरम खान, शंकर गंझू, एके मेहता, प्रदीप साहू, गौरव कुमार समेत कई रेल कर्मचारी व समर्थक मौजूद थे.