संतोष तिवारी को महामंत्री बनने पर बधाई

21 बीएआर 1पी संतोष तिवारीबरवाडीह. संतोष तिवारी को इसीआरकेयू के पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन का महामंत्री बनाये जाने पर बरवाडीह के रेल कर्मचारियों ने बधाई दी है. इसीआरकेयू के प्रवक्ता अजय कुमार पांडेय ने कहा कि संतोष तिवारी के महामंत्री बनने से रेल कर्मचारियों की समस्या को और भी तेजी से दूर करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

21 बीएआर 1पी संतोष तिवारीबरवाडीह. संतोष तिवारी को इसीआरकेयू के पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन का महामंत्री बनाये जाने पर बरवाडीह के रेल कर्मचारियों ने बधाई दी है. इसीआरकेयू के प्रवक्ता अजय कुमार पांडेय ने कहा कि संतोष तिवारी के महामंत्री बनने से रेल कर्मचारियों की समस्या को और भी तेजी से दूर करने का प्रयास किया जायेगा. बधाई देनेवालों में प्रवक्ता श्री पांडेय के अलावे बरवाडीह रेलवे डिपो विद्युत विभाग के इंचार्ज राजू रहमान, अध्यक्ष एसएस यादव, रेल चालक एमके श्रीवास्तव, एन विश्वकर्मा, बीके पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, राजन कुमार, प्रदीप साहू, अकरम खान, एके मेहता, गार्ड उपेंद्र राम, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार, मुकेश कुमार, शंकर गंझू, संतोष चंद्रवंशी समेत कई रेल कर्मचारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version