3…इनकी किस्मत का होना है फैसला

लातेहार सीट : नौ प्रत्याशी हैं मैदान मेंलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की सांसे अटकी है. इनमें बसपा के दिगंबर राम, भाजपा के ब्रजमोहन राम, सीपीआइ के श्रवण पासवान, झामुमो के मोहन गंझू, झाविमो के प्रकाश राम, राजद के विजय कुमार, सपा के आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

लातेहार सीट : नौ प्रत्याशी हैं मैदान मेंलातेहार. लातेहार विस क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की सांसे अटकी है. इनमें बसपा के दिगंबर राम, भाजपा के ब्रजमोहन राम, सीपीआइ के श्रवण पासवान, झामुमो के मोहन गंझू, झाविमो के प्रकाश राम, राजद के विजय कुमार, सपा के आशीष कुमार, भासपा के तुलसी राम व निर्दलीय जुगलाल मांझी शामिल हैं. मनिका सीट : 13 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मतमनिका. मनिका विस सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सीपीआइ के गणेश भगत, कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव, बसपा के राजमुनी कुंवर, राजद के रामचंद्र सिंह, झामुमो की शिल्पा कुमारी, भाजपा के हरिकृष्ण सिंह, जभासपा के निर्जल कुमार सिंह, टीएमसी की नीरा देवी, झापा के पॉल एक्का, रादेपा के राजकुमार पाहन, बचन सिंह व निर्दलीय अनिता मिंज व उमाशंकर बैगा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version