कोयले के धूलकण से परेशान लोगों ने डीसी को आवेदन सौंपा
चंदवा : कोयले के उड़ते धूल कण से परेशान लोग सोमवार को जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी के नेतृत्व में उपायुक्त मुकेश कुमार से मिले. उन्हें हस्ताक्षर युक्त आवेदन समर्पित किया. पत्र में कहा गया है कि टुढ़ामु कोल साइडिंग व टोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच में हो रहे कोल डंप से स्थानीय लोग त्रस्त हैं. सरोज नगर टोरी रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित है.
यहां बड़ी आबादी निवास करती है. टुढ़ामु व पांच नंबर प्लेटफॉर्म में कोयला लोडिंग व अनलोडिंग से आसपास को लोगों का रहन-सहन प्रभावित हो रहा है. धूल के कारण प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा रहना मुश्किल है. यात्रियों के अलावे सरोज नगर व टुढ़ामु में स्थायी रूप से निवास कर रहे लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. रात भर मशीनों के शोर से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जगराहा डैम व पीने का पानी प्रदूषित हो रहा है. आसपास में लगी फसल भी प्रभावित हो रही है. आवेदन में कोयला साइडिंग अन्यत्र कराने का अनुरोध किया गया है. आवेदन की प्रति डीआरएम धनबाद, एसडीओ लातेहार, प्रदूषण नियंत्रण परिषद रांची, सांसद चतरा, पुलिस अधीक्षक लातेहार, अंचलाधिकारी चंदवा व थाना प्रभारी चंदवा को दी गयी है. पत्र में करीब 350 लोगों का हस्ताक्षर है.