कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना
लातेहार : विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. जिले के मनिका एवं लातेहार विस सीट के लिए वोटों की गिनती शहर के बानपुर क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, निर्वाची पदाधिकारी शांतनु […]
लातेहार : विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. जिले के मनिका एवं लातेहार विस सीट के लिए वोटों की गिनती शहर के बानपुर क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी.
उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, निर्वाची पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि व जगबंधु महथा ने सोमवार को पॉलिटेक्निक केंद्र स्थित वज्रगृह में तैयारी का अंतिम जायजा लिया. कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. लातेहार विस की 19 एवं मनिका विस की 18 राउंड में मतगणना होगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने वज्रगृह स्थित नियंत्रण कक्ष, मतगणना हॉल, प्रत्याशियों एवं एजेंटों के बैठने के लिए बनाये गये स्थल का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में मतगणना कर्मियों के लिए सुविधाओं की जानकारी ली. पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, मेसो पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार राय आदि उपस्थित थे.
