21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री बस से 24 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच के लिए शहर में दो चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं.

चंदवा़ विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच के लिए शहर में दो चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. गुरुवार रात ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के समीप वन विभाग चेकनाका पर जिलास्तरीय जांच दल ने यात्री बस (जेएच03एन-1786) में सवार दो यात्रियों के पास से 24 बोतल शराब बरामद किया. उक्त शराब दो बैग में भरकर बस की लगेज रेलिंग में रखा गया था. इस मामले में मोहम्मदगंज, पलामू निवासी भोला पाठक (पिता गोविंद पाठक) व अमन कुमार (पिता मुन्ना कुमार) को गिरफ्तार किया गया है. जांच दल को उनके पास से शराब की खरीद से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह भी उक्त चेकिंग प्वाइंट पर एक यात्री बस से 14.99 लाख रुपये बरामद हुए थे. उक्त पैसे का कोई भी मालिक अब तक सामने नहीं आया है.

हाइवा के धक्के से चार मवेशी घायल, विरोध में रोड जाम

बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से चार मवेशी (भैंस) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को जाम कर दिया. उनका कहना था कि तुबैद कोलियरी से प्रतिदिन सैकड़ों कोयला लदे वाहनों का परिचालन होता है. उक्त वाहनों की वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाये. साथ ही घायल मवेशियों के इलाज के लिए मुआवजा दे. इधर, जाम की सूचना मिलने पर बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खुलवाया. सुबह छह बजे से लगा जाम नौ बजे हट पाया.

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

बरवाडीह. बरवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप 16 सी फाटक (अब बंद) के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से लात पंचायत निवासी रामू राम के पुत्र राजेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एंबुलेंस से बरवाडीह सीएचसी पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें