3… पारा शिक्षक संघ की बैठक, जिलाध्यक्ष ने कहा
हेडिंग- लंबित मानदेय के लिए संघर्ष जारी रहेगालातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी/शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ, लातेहार की बैठक जिलाध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में शहर के बालिका मवि परिसर में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने जिले के सभी पारा शिक्षकों से चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मार्च के […]
हेडिंग- लंबित मानदेय के लिए संघर्ष जारी रहेगालातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी/शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ, लातेहार की बैठक जिलाध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में शहर के बालिका मवि परिसर में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने जिले के सभी पारा शिक्षकों से चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मार्च के अलावा नवंबर व दिसंबर का मानदेय लंबित है. इसके अतिरिक्त टेट व डीपीइ का एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल कर इन समस्याओं के बारे में अवगत कराया जायेगा. बैठक मंे उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, रुद्र प्रताप, हीरा यादव, अनूप कुमार, समोधी यादव, पवन यादव, जगतमणी वैद्य, उमेश सिंह, उमेश साहू, जयप्रकाश कुमार, सतपाल सिंह, मिथिलेश यादव, सुनील प्रसाद, रविंद्र कुमार, मो इफ्तार, दिलीप प्रसाद, सत्य नारायण ठाकुर, परवेज हाशमी, सुबोध प्रसाद, छत्रधारी यादव, निर्मल यादव, सत्येंद्र यादव, यशवंत सिंह, ओम प्रकाश क्षत्रिय, नंदकिशोर यादव, नंदकिशोर सिंह, दिनेश ठाकुर, मनोज मिंज, रामधनी यादव, आशीष नाथ शाहदेव, संजीत प्रसाद, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, अमोद यादव, पूनम प्रसाद, नीलू मिश्रा, चंद्रावती, ईश्वरी मिस्त्री, सुरेंद्र यादव व धर्मदेव सिंह आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक अभिनय मिश्र ने किया.नयी सरकार से उम्मीद: अतुलजिलाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि नयी सरकार से पारा शिक्षकों को काफी उम्मीदें है. उन्होंने कहा कि हर सरकार ने पारा शिक्षकों को सिर्फ झूठा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया. लेकिन अगली सरकार निश्चित रूप से पारा शिक्षकों का नियमित करने व उनका मानदेय वृद्धि करने की दिशा मंे पहल करेगी.