क्षेत्र के लिए बेहतर करना है : प्रकाश राम
26 चांद 8 : कैथोलिक आश्रम में विधायक प्रकाश राम व अन्यविधायक प्रकाश राम व आलोक चौरसिया का नागरिक अभिनंदनचंदवा. लातेहार व डालटेनगंज के नव निर्वाचित विधायक क्रमश: प्रकाश राम व आलोक चौरसिया का चंदवा में अलग-अलग स्थान पर नागरिक अभिनंदन किया गया. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में विधायक प्रकाश का पल्ली पुरोहित फादर मौरिश […]
26 चांद 8 : कैथोलिक आश्रम में विधायक प्रकाश राम व अन्यविधायक प्रकाश राम व आलोक चौरसिया का नागरिक अभिनंदनचंदवा. लातेहार व डालटेनगंज के नव निर्वाचित विधायक क्रमश: प्रकाश राम व आलोक चौरसिया का चंदवा में अलग-अलग स्थान पर नागरिक अभिनंदन किया गया. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में विधायक प्रकाश का पल्ली पुरोहित फादर मौरिश टोप्पो ने स्वागत किया. विधायक श्री राम ने विश्वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कहा कि उनकी जीत क्षेत्र की जनता की जीत है. क्षेत्र के लिए बेहतर करना है. जनता को शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा. मौके पर वरिष्ठ वाम चिंतक नरेंद्र कुमार चौबे, विनोद कुमार गुड्डू, आशिष सिन्हा, मो एहसान, मो इजहार, रितेश अग्रवाल जेखू, नवाहिर उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. उधर स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में विधायक आलोक चौरसिया का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर मनोज गुप्ता, भीष्म चौरसिया, संजर नवाज, मुरारी पांडेय, मो इस्लामूल, मुकेश दुबे समेत कई लोग मौजूद थे.