छात्रा हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव के भुसुआ गांव निवासी नौवीं कक्षा के छात्र मुकेश रजवार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतक का चाचा उमेश रजवार के अलावा दो अन्य लोगों में व्यास रजवार व गोविंद राम का नाम शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर […]
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव के भुसुआ गांव निवासी नौवीं कक्षा के छात्र मुकेश रजवार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतक का चाचा उमेश रजवार के अलावा दो अन्य लोगों में व्यास रजवार व गोविंद राम का नाम शामिल हैं.
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर की दो पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस व खून से सना हुआ चाकू भी बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक प्राण रंजन ने बताया कि मुकेश ने उमेश रजवार से इस बात पर आपत्ति जाहिर की थी कि वह उसके बहन से एकांत में बात करता है.
इसी बात पर उमेश ने मुकेश को 11 जुलाई के दिन शाम में पिस्तौल से फायर किया था, लेकिन उस दिन वह बच गया था. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. इसके बाद 13 जुलाई को रात्रि में शराब पिलाने के लिए उसे ले गया और चतरी महुआ के पास तीनों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में चाकू से गला काट दिया.