रौनियार समाज के स्तंभ थे केदारनाथ गुप्त : नागेंद्र
28 लेट-9- शोकसभा में उपस्थित लोग.लातेहार. समाजसेवी सह बनवारी साहू महाविद्यालय के संस्थापक सचिव केदारनाथ गुप्त के निधन पर शोकसभा की गयी. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि स्व गुप्त रौनियार समाज के स्तंभ थे. उनके ही प्रयास से बनवारी साहू महाविद्यालय की स्थापना हो सकी और लातेहार जैसे पिछड़े […]
28 लेट-9- शोकसभा में उपस्थित लोग.लातेहार. समाजसेवी सह बनवारी साहू महाविद्यालय के संस्थापक सचिव केदारनाथ गुप्त के निधन पर शोकसभा की गयी. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि स्व गुप्त रौनियार समाज के स्तंभ थे. उनके ही प्रयास से बनवारी साहू महाविद्यालय की स्थापना हो सकी और लातेहार जैसे पिछड़े क्षेत्र में छात्रों को उच्च शिक्षा मिल पा रही है. भुनेश्वर साहू ने भी स्व गुप्त को वैश्य समाज का स्तंभ बताया. शोकसभा में अनिल प्रसाद, विगन प्रसाद, डॉ विनय प्रसाद, मोती प्रसाद साहू, रमेश प्रसाद, नीरज नाथ गुप्त, गया प्रसाद, विजय प्रसाद, गिरजा प्रसाद, अमेरिका प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे.