बांस हस्त शिल्प का 25 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सदर प्रखंड के नावाडीह गांव में शुक्रवार छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी रांची द्वारा अजजा परिवार के लिए 25 दिवसीय बांस हस्त शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:41 PM

लातेहार. सदर प्रखंड के नावाडीह गांव में शुक्रवार छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी रांची द्वारा अजजा परिवार के लिए 25 दिवसीय बांस हस्त शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जिला उद्योग विभाग के जिला समन्वयक हेमंत केसरी व प्रखंड समन्वयक अतुल कुमार गुप्ता व सीसीडीएस के प्रशिक्षण प्रभारी अब्दुल मसीर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चयनित 20 प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल किट बांटा गया. जिला समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी बांस से सामान बना कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर सरयू प्रखंड के बीपीओ विजय कुमार पासवान समेत लातेहार, चंदवा, सरयू व बरवाडीह प्रखंड के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे. चंदवा. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड लातेहार के बैनर तले शुक्रवार को बरवाटोली पंचायत के रूद गांव में अनुसूचित जाति की महिला बांस हस्त शिल्पकारों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गयी. उद्घाटन उद्योग विभाग के जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी, प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार गुप्ता व सीसीडीएस के प्रशिक्षण प्रभारी अब्दुल मसीर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण एजेंसी सीसीडीएस रांची की उपस्थिति में विशेष घटक योजना के तहत उक्त शिविर शुरू की गयी है. इस दौरान चयनित 20 प्रशिक्षुओं को टूल किट दिया गया. जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया कि बांस कला का प्रशिक्षण देकर सभी को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार के लिए क्लस्टर का निर्माण कराना ही इस शिविर का लक्ष्य है. प्रशिक्षण प्रभारी ने कहा कि महिलाओं को पेन स्टैंड, हैंगिंग लाइट, फर्नीचर, सिलिंग लाइट, ट्रे, फ्लावर पॉट बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version