पंचम जिला योगासन प्रतियोगिता में 250 बच्चों ने हिस्सा लिया

बाजकुम स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पंचम जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:04 PM

लातेहार. बाजकुम स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पंचम जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नेतरहाट, नवोदय विद्यालय सहित कई स्कूलों से 250 बच्चों ने हिस्सा लिया. लातेहार, चंदवा, बालूमाथ व बारियातू स्कूलों से आये छात्रों ने योगासन के विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह व संरक्षक बलिराम सिंह ने गया. मौके पर संघ के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शामिल होंगे, जो कि गिरिडीह में 28, 29 और 30 सितंबर को होगी. इस अवसर पर मुख्य तकनीकी पदाधिकारी डाॅ एसके घोषाल, आर्य प्रह्लाद भगत, प्रोग्राम डायरेक्टर चंदू कुमार, तकनीकी हेड चैताली मुखर्जी, कोषाध्यक्ष सुषमा कुमारी तिग्गा, श्रतिका जोशी, ममता कुमारी, सोनाली सरकार, पूजा सिंह, अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव बिपिन पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version