दस्ता कमांडर के घर की कुर्की
मनिका (लातेहार) : मनिका पुलिस ने थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी दामोदर यादव के घर की सोमवार को कुर्की की. घर का दरवाजा, चारपाई, बरतन, कपड़ा व अनाज जब्त किया व छप्पर को पीट दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सली उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद दामोदार यादव को दस्ता का कमांडर बनाया […]
मनिका (लातेहार) : मनिका पुलिस ने थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी दामोदर यादव के घर की सोमवार को कुर्की की. घर का दरवाजा, चारपाई, बरतन, कपड़ा व अनाज जब्त किया व छप्पर को पीट दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सली उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद दामोदार यादव को दस्ता का कमांडर बनाया गया है. वह मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहार बम विस्फोट समेत 10 मामलों में वांछित है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी दामोदर यादव के घर की कुर्की की गयी थी.
पुलिस के अनुसार अगले कुछ दिनों में अन्य नक्सलियों के घर में भी कुर्की जब्ती की जायेगी. दूसरी ओर दामोदर यादव की पत्नी जिरोधा देवी ने कहा कि दामोदर यादव के घर आये डेढ़ वर्ष से अधिक हो गया है.
पहली बार कुर्की हुई थी, उसके बाद से वह घर नहीं आया. वह मजदूरी कर अपना एवं बच्ची का पेट पाल रही है. जिरोधा देवी ने कहा कि जिस समय घर की कुर्की की गयी, वह नहीं थी. दरवाजे पर ताला लगा था.