एनएच 99 पर दो हाइवा टकराये, चालक घायल
बारियातू : एनएच-99 पर दो हाइवा की टक्कर हो गयी. दोनों के चालक घायल हो गये. घटना रविवार देर रात नचना गांव के समीप हुई. जानकारी के मुताबिक आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से कोयला लोड कर हाइवा (जीजे06एटी/9606) टोरी आ रहा था. नचना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे खाली हाइवा (जेएच01युटी/4476) से उसकी […]
बारियातू : एनएच-99 पर दो हाइवा की टक्कर हो गयी. दोनों के चालक घायल हो गये. घटना रविवार देर रात नचना गांव के समीप हुई. जानकारी के मुताबिक आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से कोयला लोड कर हाइवा (जीजे06एटी/9606) टोरी आ रहा था. नचना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे खाली हाइवा (जेएच01युटी/4476) से उसकी टक्कर हो गयी.
दोनों हाइवा तेज गति में थे. घायल चालकों को अस्पताल भेजा गया. वहीं कोयला सड़क पर बिखर गया. जिससे रात भर वाहनों का परिचालन ठप रहा. सोमवार की सुबह पास के खेत से होकर गाड़ियां गंतव्य की ओर रवाना हुई. घटना की सूचना बालूमाथ थाना को दे दी गयी है.