सड़क दुर्घटना में दो घायल, रिम्स रेफर

चंदवा. एनएच-99 स्थित टोरी लेवल क्रॉसिंग पर मंगलवार की शाम बाइक व 407 ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. इनके नाम राहुल मुचू व रोहन मुचू है. राहुल का बायां पांव टूट गया. वहीं रोहन के सिर व चेहरे पर गहरे जख्म हैं. दोनों युवक बाइक (जेएच 01 एपी/5523) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

चंदवा. एनएच-99 स्थित टोरी लेवल क्रॉसिंग पर मंगलवार की शाम बाइक व 407 ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. इनके नाम राहुल मुचू व रोहन मुचू है. राहुल का बायां पांव टूट गया. वहीं रोहन के सिर व चेहरे पर गहरे जख्म हैं. दोनों युवक बाइक (जेएच 01 एपी/5523) से सरलाही जा रहे थे. क्रॉसिंग के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.