19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मेला में 252 मरीजों की हुई जांच

आरोग्य मंदिर परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

हेरहंज. आरोग्य मंदिर परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. यहां जिपस चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उप-प्रमुख विजय उरांव, बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. बीडीओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना व लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. शिविर में आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया. बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बड़ाइक ने स्वास्थ्य मेला में मिलनेवाले लाभ की जानकारी दी. मेले में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, परिवार नियोजन, टीकाकरण, एनसीडी की जांच, कुष्ठ जांच, मातृ स्वास्थ्य परामर्श, आयुष चिकित्सा, मलेरिया, टीबी, एनीमिया समेत सामान्य जांच के लिए स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान कुल 252 लोगों ने पंजीयन कराया. मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामवृक्ष भोक्ता, आयुष चिकित्सक सुरेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी ध्रुव सत्य महतो, लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार, बीपीएम मृत्युंजय कुमार, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार रवि, कर्मा लकड़ा समेत हेरहंज व बालूमाथ के स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें