किराया वृद्धि वापस लेने की मांग

चंदवा. झारखंड विकास संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एसडीएम लातेहार के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में लगातार कमी के बावजूद बस, ऑटो व अन्य वाहन में मनमाना किराया वसूला जा रहा है. तत्काल किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

चंदवा. झारखंड विकास संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एसडीएम लातेहार के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में लगातार कमी के बावजूद बस, ऑटो व अन्य वाहन में मनमाना किराया वसूला जा रहा है. तत्काल किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की गयी है. साथ ही जिला प्रशासन से अविलंब किराया निर्धारण का अनुरोध किया गया है. मांग नहीं मानी जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. मौके पर रामयश पाठक, रवि कुमार डे, मुरली प्रसाद, मुरली प्रसाद साहू, निखिल गुप्ता, मुखिया बबन मुंडा, बिनोद कुमार गुड्डू, सुबोध जायसवाल, रमेश प्रसाद, अरुण साहू, मुकेश सिंह, नितिन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version