छिपादोहर. छिपादोहर वन परिसर के तीन वन कर्मियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अध्यक्षता वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने की. सेवानिवृत्त होनेवालों में वनपाल पारसनाथ सिंह (छिपादोहर पश्चिमी), वनरक्षी रामदेव उरांव, चौकीदार महेश्वर मिस्त्री (छिपादोहर पूर्वी) शामिल हैं. रेंजर अशोक कुमार ने तीनों वन कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा की.
वहीं सेवानिवृत्त वन कर्मियों ने भी सभी का आभार प्रकट किया. उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखमय भविष्य की कामना की. उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर बासुदेव यादव, हरिहर पांडेय, विनोद पांडेय, सुशील केरकेट्टा समेत कई वनकर्मी व अन्य उपस्थित थे.