नववर्ष का आगाज लातेहार. नये जोश व संकल्पों के साथ लोगों ने नये साल की शुरुआत की. कुल लोगों ने नये साल को चुनौती के रूप में लिया.कृष्णा गोयल : नये साल का आगाज नये संकल्पों के साथ किया है. गरीब व असहायों के किसी काम आ सकें, ऐसा मेरा प्रयास होगा.आशुतोष : नये साल में आपसी भाईचारा व विश्व शांति की दुआ करता हूं. इस साल नयी ऊर्जा से काम करूंगा.गजेंद्र प्रसाद : लातेहार को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा. पॉलीथिन समाज के लिए कोढ़ है. पॉलीथिन के बदले कपड़ों की थैली का प्रयोग करें.मनोज दास : नये साल में दूसरों की मदद करने के लिए आगे आयेंगे. हर तबके के लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए. किसी को मेरे कारण दुख नहीं हो यह प्रयास रहेगा.वार्ड सदस्य संतोष रंजन: संकल्पों को पूरा करने का वर्ष होगा. जो वायदे अधूरे रहे गये हैं, उन्हें पूरा करेंगे.
... संकल्पों को क्रियान्वित करेंगे
नववर्ष का आगाज लातेहार. नये जोश व संकल्पों के साथ लोगों ने नये साल की शुरुआत की. कुल लोगों ने नये साल को चुनौती के रूप में लिया.कृष्णा गोयल : नये साल का आगाज नये संकल्पों के साथ किया है. गरीब व असहायों के किसी काम आ सकें, ऐसा मेरा प्रयास होगा.आशुतोष : नये साल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है