… सफाई अभियान से किया नये साल का आगाज
1 लेट-6- सफाई करते डीआरडीए कर्मी.लातेहार. जिला ग्रामीण अभिकरण लातेहार के कर्मियों ने नये साल का आगाज अपने कार्यालय परिसर की सफाई अभियान चला कर की. उपायुक्त मुकेश कुमार व उपविकास आयुक्त शकील जब्बार ने विगत माह सफाई अभियान शुरू कर समाहरणालय परिसर को साफ सुथरा रखने की अपील कर्मियों से की थी. मौके पर […]
1 लेट-6- सफाई करते डीआरडीए कर्मी.लातेहार. जिला ग्रामीण अभिकरण लातेहार के कर्मियों ने नये साल का आगाज अपने कार्यालय परिसर की सफाई अभियान चला कर की. उपायुक्त मुकेश कुमार व उपविकास आयुक्त शकील जब्बार ने विगत माह सफाई अभियान शुरू कर समाहरणालय परिसर को साफ सुथरा रखने की अपील कर्मियों से की थी. मौके पर बैद्यनाथ उपाध्याय, ज्ञानेश्वर शुक्ला, आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार पासवान, करण पासवान, जय कुमार सिंह, प्रभात कुमार, संदीप प्रजापति, नागदेव राम, जगमोहन यादव व संतोष महली आदि उपस्थित थे.