बेतला नेशनल पार्क में दिखा बाघ

बेतला : बेतला नेशनल पार्क में बुधवार की शाम बाघ देखा गया. 2014 के अंतिम दिन बाघ देखने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ के विलासपुर से आये पर्यटक विवेक कुमार को अपने परिजनों के साथ मिला. पिछले दिनों बाघ को कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखा गया था. लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा बाघ देखे जाने की यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:59 AM
बेतला : बेतला नेशनल पार्क में बुधवार की शाम बाघ देखा गया. 2014 के अंतिम दिन बाघ देखने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ के विलासपुर से आये पर्यटक विवेक कुमार को अपने परिजनों के साथ मिला. पिछले दिनों बाघ को कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखा गया था. लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा बाघ देखे जाने की यह घटना करीब तीन वर्ष के बाद हुई है.
गाइड शंकर भुइयां के अनुसार बेतला नेशनल पार्क के रोड नंबर तीन में हथबझवा जलाशय के समीप शाम करीब 4.35 बजे बाघ को देखा गया. बाघ वहां करीब 10 मिनट तक शांत बैठा रहा. उसके बाद वह जंगल में चला गया. वापस लौटने पर इसकी जानकारी रिसेप्शन सेंटर को दी गयी, जिसके बाद वनकर्मियों ने पार्क में उक्त स्थल पर जाकर फोटो लेना चाहा, लेकिन बाघ नहीं दिखा. एक जनवरी को बड़ी संख्या में बाघ देखने के लिए लोग पार्क में गये. लेकिन बाघ दोबारा नहीं दिखा.2

Next Article

Exit mobile version