बजबजा रही हैं नालियां

लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में कई नालियां बजबजा रही हैं. स्थानीय लोगों का दुर्गंध के कारण रहना मुहाल हो गया है. श्री वैष्णव मंदिर से थाना चौक एवं मंदिर से बाइपास चौक तक नालियों की सफाई विगत दो वर्ष में एक बार भी नहीं की गयी है. त्योहारों के मौसम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में कई नालियां बजबजा रही हैं. स्थानीय लोगों का दुर्गंध के कारण रहना मुहाल हो गया है. श्री वैष्णव मंदिर से थाना चौक एवं मंदिर से बाइपास चौक तक नालियों की सफाई विगत दो वर्ष में एक बार भी नहीं की गयी है. त्योहारों के मौसम में सफाई कर्मी नालियों की ऊपरी सफाई कर निकल जाते हैं. नतीजतन कुछ ही दिनों में फिर से नालियां बजबजा जाती हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा से नालियों की सफाई कराने की मांग की है.२