वनों की सुरक्षा को प्राथमिकता
लातेहार : लातेहार प्रादेशिक वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) के पद पर एम प्रियदर्शी ने योगदान दिया है. वे वर्ष 2010 के भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं और लातेहार पहली पोस्टिंग है. उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा प्रदान उनकी प्राथमिकता होगी. पहली पोस्टिंग में ही अति उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिला में आने की बात […]
लातेहार : लातेहार प्रादेशिक वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) के पद पर एम प्रियदर्शी ने योगदान दिया है. वे वर्ष 2010 के भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं और लातेहार पहली पोस्टिंग है.
उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा प्रदान उनकी प्राथमिकता होगी. पहली पोस्टिंग में ही अति उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिला में आने की बात पर उन्होंने कहा कि वन सेवा की नौकरी ही चुनौतीपूर्ण होती है. वन विभाग में काम करने का अलग ही उत्साह एवं स्कोप है. उन्होंने जमशेदपुर वन प्रमंडल दालभूम में अपना प्रोबेशन पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि वन भूमि पर अवैध उत्खनन करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं प्राधिकृत पदाधिकारी की अदालत प्रावधानों के अनुरूप कार्यरत होगी. मामलों की तिथि निर्धारित होते ही एक प्रति अधिवक्ता संघ को प्रेषित की जायेगी और सप्ताह में एक कार्य दिवस अदालती कार्यो के लिए होगा.