ईद मिलादुनबी का जुलूस आज
चंदवा/बारियातू. ईद मिलादुनबी का जुलूस चार जनवरी को चंदवा व बारियातू में निकाला जायेगा. जुलूस को लेकर चंदवा में शनिवार को मदरसा अहले सुन्नत गुलशन-ए-सैयदना में धर्मावलंबियों की बैठक हुई. मौलाना दिलकश नईम (गोड्डा ) ने कहा कि जहां ईद मिलादुनबी किया जाता है, वहां रहमते बरसती हैं. लोगों ने रविवार को योम-ए-पैदाइश के मौके […]
चंदवा/बारियातू. ईद मिलादुनबी का जुलूस चार जनवरी को चंदवा व बारियातू में निकाला जायेगा. जुलूस को लेकर चंदवा में शनिवार को मदरसा अहले सुन्नत गुलशन-ए-सैयदना में धर्मावलंबियों की बैठक हुई. मौलाना दिलकश नईम (गोड्डा ) ने कहा कि जहां ईद मिलादुनबी किया जाता है, वहां रहमते बरसती हैं. लोगों ने रविवार को योम-ए-पैदाइश के मौके पर जुलूस निकालने का निर्णय लिया. वार्ड सदस्य रसीद मियां व सचिव असगर खां ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौलाना जिशान (गढ़वा), मौलाना अब्दुल मन्नान (यूपी), हाफिज शेर मोहम्मद (चंदवा), हाफिज अख्तर (बालूमाथ) व कारी बेलाल ने तकरीर पेश की. मौके पर मुंशी मियां, कलाम मियां, अब्बास मियां, रबूल खां, रौशन टेलर, नसीरूद्दीन मियां, हैदर मियां, बेचन खां, सद्दाम खां, अनवर खां, रिजवान खां, मुमताज खां, असरफ टेलर, ग्यास खां, अयूब खां समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पाक-ए-कुरान की तिलावत से की गयी. उधर बारियातू प्रख्ंाड के जामिया-इसलामिया मदरसा इटके, जामा मसजिद बठेठ व फुलसू मखतब में ईद मिलादुनबी के मौके पर जुलूस के बाद जलसा का आयोजन किया गया है. सदर-ए-अंजुमन हाफिज खोवेब व सेक्रेटरी शाहिद नवाज मुजाहिरी ने बताया कि सभी तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को 10 बजे जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे.