1…26 तक और एक लाख खाते खुलेंगे
3 लेट-2- डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी26 जनवरी तक और एक लाख खाता खोलने का लक्ष्यफ्लायर…जन धन योजना के तहत 167000 हजार खाते खुले, एसडीओ ने कहासोना सोबरन धोती, साड़ी योजना नौ सेजविप्र दुकानों में भेजी जा रही है धोती-साड़ीप्रतिनिधि, लातेहारअनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले […]
3 लेट-2- डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी26 जनवरी तक और एक लाख खाता खोलने का लक्ष्यफ्लायर…जन धन योजना के तहत 167000 हजार खाते खुले, एसडीओ ने कहासोना सोबरन धोती, साड़ी योजना नौ सेजविप्र दुकानों में भेजी जा रही है धोती-साड़ीप्रतिनिधि, लातेहारअनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले में अब तक एक लाख 67 हजार बैंक खाते खोले जा चुके हैं. 26 जनवरी तक और एक लाख खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एसडीओ अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि नौ जनवरी से सोना सोबरन धोती, साड़ी योजना शुरू हो रही है. वितरण जन वितरण प्रणाली के दुकानों से किया जायेगा. जन वितरण प्रणाली के दुकानों में धोती व साड़ी भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि तीन जन वितरण प्रणाली की दुकान पर एक मोबाइल सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके .प्रत्येक दुकानदार को एक इंट्री रजिस्टर दिया जा रहा है, जिसमें धोती व साड़ी लेने वाले लाभुक का नाम, पता व हस्ताक्षर अंकित होगा. जरूरत पड़ने पर इसका भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा.
