टेंपो पलटा, पांच घायल

लातेहार. एनएच 75 पर लातेहार-चंदवा के बीच उदयपूरा घाटी में टेंपो (जेएच 19 ए-7285) दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. सभी बालूभांग से लातेहार बिजली का बिल जमा करने आ रहे थे. उदयपूरा घाटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बचने के क्रम में टेंपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

लातेहार. एनएच 75 पर लातेहार-चंदवा के बीच उदयपूरा घाटी में टेंपो (जेएच 19 ए-7285) दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. सभी बालूभांग से लातेहार बिजली का बिल जमा करने आ रहे थे. उदयपूरा घाटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बचने के क्रम में टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. घायलों में रफीक अंसारी (बालूभांग) का बायां हाथ व शहदेव उरांव (कीता) का बायां पैर टूट गया है. बालूभांग के ही मो शाहिद एवं शहनाज खातून को हल्की चोटें आयी हैं. मो शाहिद ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी.

Next Article

Exit mobile version