यूको बैंक की शाखा का उदघाटन

लातेहार. श्री वैष्णव मंदिर के समीप नवल किशोर प्रसाद के आवासीय परिसर में झारखंड में यूको बैंक की 69 वीं शाखा का उदघाटन अंचल प्रबंधक आरके शंकरा नेकिया. मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूको बैंक की तीन हजार शाखाएं हैं. छह जनवरी को बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

लातेहार. श्री वैष्णव मंदिर के समीप नवल किशोर प्रसाद के आवासीय परिसर में झारखंड में यूको बैंक की 69 वीं शाखा का उदघाटन अंचल प्रबंधक आरके शंकरा नेकिया. मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूको बैंक की तीन हजार शाखाएं हैं. छह जनवरी को बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में लातेहार में यह शाखा खोली गयी है. अंचल प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध हैं. शाखा प्रबंधक प्रीतम कुमार ने कहा कि यहां ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. मौके पर प्रेम कुमार प्रसाद, एसएन लहरी, जेके तिवारी, अवधेश कुमार, दशरथ प्रसाद, निशांत कुमार, अभिनव कुमार, लोचन प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, राजू अग्रवाल, केदार प्रसाद, पप्पू दुबे, अमित वर्मा व श्याम सुंदर प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version