वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान हो
चंदवा. कामता पंसस फहमीदा बीवी ने कहा है कि गांव के कई लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. करीब छह माह से पेंशनधारियों को भुगतान नहीं हो पाया है. कामता पंचायत के सैकड़ों विधवा, वृद्ध व विकलांग अब भी इस योजना से नहीं जुड़ पाये हैं. वे बार-बार आवेदन देकर […]
चंदवा. कामता पंसस फहमीदा बीवी ने कहा है कि गांव के कई लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. करीब छह माह से पेंशनधारियों को भुगतान नहीं हो पाया है. कामता पंचायत के सैकड़ों विधवा, वृद्ध व विकलांग अब भी इस योजना से नहीं जुड़ पाये हैं. वे बार-बार आवेदन देकर थक चुके हैं. उन्होंने वंचित लोगों का नाम पेंशन से जोड़ने व जल्द वृद्धावस्था पेंशन भुगतान की मांग आला अधिकारियों से की है.