ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर छह घंटे बिजली काटी

चंदवा : मेन रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ के सामने ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर रविवार को बिजली विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक पूरे इलाके की बिजली काट दी गयी. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग उमस भरी गरमी में परेशान रहे. इसके पूर्व भी छोटी–मोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 4:20 AM

चंदवा : मेन रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ के सामने ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर रविवार को बिजली विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक पूरे इलाके की बिजली काट दी गयी. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग उमस भरी गरमी में परेशान रहे.

इसके पूर्व भी छोटीमोटी मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा घंटों बिजली काटी जाती रही है. इसका प्रमुख कारण है शहर समेत आसपास के करीब दो दर्जन ट्रांसफारमरों में एबी स्विच का नहीं लग पाना. छोटीमोटी मरम्मत के लिए भी सब स्टेशन से ही बिजली काटी जाती है. जिससे शहर गांव में बिजली आपूर्ति ठप रहती है.

ज्ञात हो कि कुड़ूचान्होलोहरदगा लाइन से जुड़ने के बाद सबस्टेशन में नित्य करीब 20 घंटे बिजली रहती है. जबकि उपभोक्ताओं को महज सातआठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version