चौक-चौराहे जाम रहे, आवागमन प्रभावित

प्रतिनिधि, लातेहारबुधवार को शहर में जाम ही जाम दिखा. सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बनी हुई थी. आठ बजे एक टैंकर के मुख्य पथ पर घुस जाने के कारण जुबली चौक एवं धर्मपुर मोड़ पर जाम लग गया. वहीं बाइपास चौक में एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, लातेहारबुधवार को शहर में जाम ही जाम दिखा. सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बनी हुई थी. आठ बजे एक टैंकर के मुख्य पथ पर घुस जाने के कारण जुबली चौक एवं धर्मपुर मोड़ पर जाम लग गया. वहीं बाइपास चौक में एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. अपराह्न 12 बजे जुबली चौक के पास बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर देने के कारण करीब आधा घंटा तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. वहीं एक बजे धर्मपुर मोड़ पर भारी एवं यात्री बसों के कारण कई बार जाम की स्थिति बनी. आवागमन प्रभावित हुआ.बाइपास सड़क की मांग जोर पकड़ीशहर को जाम से मुक्त कराने के लिए बाइपास सड़क की मांग लोग वर्षों से कर रहे हैं. 80 के दशक में एक बाइपास सड़क बनायी गयी थी. यह सड़क थाना चौक से प्रारंभ होकर धर्मपुर मोड़ के पास खत्म होती है. इन दोनों जगहों पर घनी आबादी है. थाना चौक के पास सदर थाना के अलावा रांची-मेदिनीननगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग है. वहीं धर्मपुर मोड़ के पास सदर अस्पताल, डाकघर, बालिका उच्च व मध्य विद्यालय व बीइइओ कार्यालय अवस्थित है. यहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है. वाहनों का आवागमन अनवरत होता है. ऐसे में बाइपास सड़क से भारी व यात्री वाहनों के निकलने से हमेशा सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बाइपास सड़क ऐसी होनी चाहिए, जो शहर के बाहर से प्रारंभ होकर शहर के बाहर निकले.

Next Article

Exit mobile version