राष्ट्रीय लोक अदालत 10 को
तसवीर-8 लेट-4- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश)लातेहार. राष्ट्रीय लोक अदालत के दूसरे फेज का कार्यक्रम आगामी 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय में आहूत की गयी है. लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में आहूत इस लोक अदालत में भाग लेने हेतु तकरीबन 10 […]
तसवीर-8 लेट-4- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश)लातेहार. राष्ट्रीय लोक अदालत के दूसरे फेज का कार्यक्रम आगामी 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय में आहूत की गयी है. लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में आहूत इस लोक अदालत में भाग लेने हेतु तकरीबन 10 हजार पक्षकारों को सम्मन किया जा चुका है. प्रधान जज श्री वैश्य ने इस महती आयोजन का लाभ उठाने की अपील जिला वासियों से की है. श्री वैश्य ने कहा है कि प्रथम फेज की भांति इस फेज की भी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जायेगा. उन्होने बैंक के ऋण संबंधी मामलों में विशेष लाभ देने की अपील बैंकरांे से की है.