प्रमाण पत्र के लिए अतिरिक्त टेबल की मांग
फोटो फाइल : 8 चांद 2 : प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को भी छात्रों की भीड़.चंदवा. अर्द्ध सैनिक बल की बहाली को लेकर इन दिनों प्रखंड व अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है. गुरुवार को भी दर्जनों लोग प्रमाण पत्र बनाने को पहुंचे. आयुक्त पलामू द्वारा बीडीओ देवानंद राम व सीओ रविश […]
फोटो फाइल : 8 चांद 2 : प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को भी छात्रों की भीड़.चंदवा. अर्द्ध सैनिक बल की बहाली को लेकर इन दिनों प्रखंड व अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है. गुरुवार को भी दर्जनों लोग प्रमाण पत्र बनाने को पहुंचे. आयुक्त पलामू द्वारा बीडीओ देवानंद राम व सीओ रविश राज सिंह की लातेहार में प्रतिनियुक्ति के कारण अधिकारी गुरुवार को कार्यालय में नहीं थे. प्रमाण पत्र नहीं बनने से सभी छात्र मायूस दिखे. प्रधान सहायक अरुण गहलोत ने सभी का आवेदन लेकर प्रक्रिया पूरी करायी. अधिकारी के आते ही आवेदन में हस्ताक्षर कराकर देने की बात कहीं. बुधवार को इसी मामले को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हंगामा हुआ था. रोड जाम भी किया गया था.