जमानत की 130 याचिकाओं पर सुनवाई लंबित

– सुनील कुमार – लातेहार : ला तेहार जिला के विभिन्न थानों के अनुसंधानकर्ताओं (आइओ) द्वारा निर्धारित समय पर अदालत द्वारा मांगी गयी केस डायरी के नहीं पहुंचाने पर यहां 130 से भी अधिक जमानत की याचिकाएं कई सप्ताह से यूं ही पड़ी हुई हैं. जानकारी के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:40 AM

– सुनील कुमार –

लातेहार : ला तेहार जिला के विभिन्न थानों के अनुसंधानकर्ताओं (आइओ) द्वारा निर्धारित समय पर अदालत द्वारा मांगी गयी केस डायरी के नहीं पहुंचाने पर यहां 130 से भी अधिक जमानत की याचिकाएं कई सप्ताह से यूं ही पड़ी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सर्वाधिक 40 याचिकाएं पिछले तीन से चार महीनों से बिना सुनवाई के लंबित हैं. जबकि चंदवा थाना एवं लातेहार थाना से मांगी गयी क्रमश: 13 एवं 19 केस डायरी पर पिछले तीन तिथियों से बगैर किसी प्रकार की सुनवाई किये डेट पर डेट लगते जा रहे हैं. निर्धारित अवधि में केस डायरी नहीं आने से पेटीनेचर मामलों में आरोपियों को बेवजह डेढ़ से दो महीने जेल की हवा खानी पड़ रही है.

नतीजतन जेल में 166 बंदियों की जगह वर्तमान में 524 बंदियों की संख्या हो गयी है. इसमें छह महिला बंदी तो अपने दूधमुंहे बच्चों के साथ जेल की सजा काट रही है.

Next Article

Exit mobile version