बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

लातेहार. आजसू पार्टी लातेहार की बैठक माको डाकबंगला परिसर में जिला प्रभारी जीतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव व दिलीप चौधरी उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष लाल मोहन सिंह को सूचना मांगने पर धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

लातेहार. आजसू पार्टी लातेहार की बैठक माको डाकबंगला परिसर में जिला प्रभारी जीतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव व दिलीप चौधरी उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष लाल मोहन सिंह को सूचना मांगने पर धमकी दिये जाने का विरोध किया गया. मौके पर केंद्रीय सचिव नंदलाल मिश्रा, केके मिश्रा, रोमी खान, रामरतन बासपति, श्रवण पांडेय, शंकर पासवान, रामाधीन भुइयां, गोपाल सिंह, लालमोहन सिंह, श्रवण उरांव व संतोष कुमार राणा उपस्थित थे. प्रभारी मनोनीत : बैठक में प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन किया गया. लातेहार के लिए गोपाल सिंह, रेखा देवी व श्रवण पांडेय, बरवाडीह के लिए वीरेंद्र कुमार ठाकुर, कुंदन कुमार, ललन तूरी, बारियातु के लिए श्रवण उरांव, संतोष राणा, रवींद्र प्रजापति, गारू के लिए कलदेव सिंह व आशीष सिंह, बालूमाथ के लिए रामाधीन भुइयां, चंदवा के लिए रामरतन बासपति, महुआडांड़ शमीम खान उर्फ रोमी, मनिका के लिए अवधेश कुमार, भोला प्रसाद, दशरथ उरांव व हेरहंज के लिए जीतेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version