बाल समागम को लेकर बैठक
फोटो फाइल : 12 चांद 3 : बैठक में शामिल बीडीओ व अन्य.हेरहंज/बारियातू. बाल समागम 2014-15 को लेकर सोमवार को बीडीओ आशिष कुमार (हेरहंज) व आफताब आलम (बारियातू) की अध्यक्षता में बैठक हुई. 19-20 जनवरी तक सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. चयनित प्रथम व द्वितीय […]
फोटो फाइल : 12 चांद 3 : बैठक में शामिल बीडीओ व अन्य.हेरहंज/बारियातू. बाल समागम 2014-15 को लेकर सोमवार को बीडीओ आशिष कुमार (हेरहंज) व आफताब आलम (बारियातू) की अध्यक्षता में बैठक हुई. 19-20 जनवरी तक सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. चयनित प्रथम व द्वितीय प्रतिभागी 22-23 जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मौके पर बीआरपी व विद्यालय के एचएम मौजूद थे. इधर बारियातू में स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय में बाल समागम को लेकर बैठक हुई. बीडीओ श्री आलम ने बीइइओ लल्लू राम को सभी विद्यालय में बाल समागम हेतु संचालन समिति गठन करने की आवश्यकता पर बल दिया. २