शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. 16 वर्षीय रिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने दिवाकर नगर निवासी विजय गंझू के पुत्र राहुल गंझू पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता चार दिन से आवेदन लेकर थाना […]
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. 16 वर्षीय रिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने दिवाकर नगर निवासी विजय गंझू के पुत्र राहुल गंझू पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता चार दिन से आवेदन लेकर थाना जा रही है, मगर वहां कर्मियों द्वारा उसे यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि थाना में बड़ा बाबू नहीं है, बाद में आना. थाना से न्याय नहीं मिलता देख पीड़िता ने एसपी से गुहार लगायी है.
पीड़िता के अनुसार राहुल गंझू शादी का प्रलोभन देकर उसे 2012 में बनारस ले गया. वहां ईंट भट्ठा पर काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया. जब वह सात माह की गर्भवती हो गयी, तो राहुल उसे यह कह कर बालूमाथ ले आया कि वहीं शादी करेंगे. बालूमाथ पहुंच कर राहुल उसके घर एक रात रहा. इसके बाद झांसा देकर फरार हो गया.
एक सप्ताह तक वह वापस घर नहीं आया, तो इसकी जानकारी राहुल के परिवार वालों को दी. मगर उसकी बात सुनते ही राहुल के घरवाले आग बबूला हो गये व उसे मारपीट कर भगा दिया. जब उसे कहीं कुछ दिखाई नहीं पड़ा, तब इसकी फरियाद लेकर वह थाना पहुंची.