15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

* दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है * उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा लातेहार : विगत दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जालिम के कक्षा सात व आठ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को प्रेषित […]

* दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है

* उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

लातेहार : विगत दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जालिम के कक्षा सात व आठ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को प्रेषित ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने कहा है कि उन्हें सत्र 2010-11 एवं 2012-13 में छात्रवृत्ति नहीं मिली है.

जुलाई माह में जब प्रधानाध्यापक से छात्रवृत्ति वितरित नहीं किये जाने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन लोगों की छात्रवृत्ति की राशि व सूची कल्याण विभाग से नहीं भेजी गयी है. विद्यार्थियों का आरोप था कि गत वर्ष भी इसी प्रकार टाल मटोल कर उन्हें राशि नहीं दी गयी. ऐसे में उनके समक्ष परेशानी हो गयी है.

प्रदर्शन करनेवालों में छात्रों में रानी कुमारी, रीता कुमारी, दिव्या कुमारी, सीता कुमारी, आशा कुमारी, जूली कुमारी, निशा कुमारी, सोनी कुमारी, ममता कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रभा भारती, सुदरमनी कुमारी, मुनिता, सुमति, आकाश कुमार, पवन कुमार, विशुनदेव कुमार, प्रकाश कुमार, रोशन कुमार व संजय कुमार के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें